फलों का राजा कहे जाने वाला आम गर्मियों में खूब पसंद किया जात है.वहीं हमारे देश भिन्न राज्यों में इसकी अलग अलग प्रजातियां देखने को मिलती है.और रिपोर्ट के मुताबिक हमारे देश में इसकी 1200 परजतियां हैं.और अब गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में आपको बाजार में जल्द ही आम देखने को मिल सकते हैं. फलों में अपनी बादशाहत रखने वाला आम अपनी कीमतों पर भी बादशाहत रखता है.क्या आपको पता है दुनिया का सबसे महंगा मिलने वाला आम अगर नहीं तो हम आपको बताने जा रहे हैं विश्व का सबसे महंगा बिकने वाला आम के बारे में.
दुनिया का सबसे महंगा बिकने वाला आम

रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा आम मध्य प्रदेश के जबलपुर में मिलता है.जिसकी कीमत सुनने के बाद आपके भी होश उड़ने वाले हैं.जबलपुर में पैदा होने वाले इस आम की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2.70 लाख रुपए प्रति किलो है.बता दें की जबलपुर के रहने वाले किसान संकल्प सिंह का एक 12 एकड़ फार्म हाउस है.इस फार्म हाउस में वैसे तो आम की 14 परजतियाँ की पैदावार करते हैं लेकिन फार्म हाउस के दो पेड़ों पर दुनिया के सबसे महंगे आम मिलते हैं.और इसकी सुरक्षा के लिए संकल्प में 6कुत्तों और 4 गार्ड को तैनात किया हुआ है.
एक आम के जोड़े को 2 लाख 72 हजार में बेचा गया
हम आपको बता दें की इस आम की प्रजाति जापान के टाइयो नो टमैगो के आम की है.इस आम को एग ऑफ द सन भी कहा जाता है.लगभग इस एक आम का वजन जापान में 350 ग्राम का होता है.और इस आम को जापान में में बहुत मान्यता दी जाती है.यहां पर पिछले साल आए ताइयों ने तमागो आम की एक जोड़े की खरीदारी 2लाख 72 हजार में की थी.
तमागो आम की परजतियां कैसे लगी संकल्प के हाथ
दरअसल संकल्प की पत्नी रानी ने बताया की जब उनके पति संकलंप अपने गार्डेन के लिए पेड़ पौधे खरीदने के चेन्नई जा रहे थे तब उनकी मुलाकात ट्रेन में एक वायक्ति से हुई थी और उस शक्श ने ये आम का पौधा संकल्प को दिया था और कहा था की इसे बेटे की तरह रखना.संकल्प ने इस आम के पौधे को अपने गार्डेन में लगा दिया और जब यह पौधा बड़ा हुआ और फल देने लगा तो संकल्प और उनकीपत्नी दंग रह गई.क्योंकि आम की नई परजतियाँ देखने को मिली यह आम का रंग आधा पीला और आधा लाल था. संकल्पने बताया की कुछ चोर ने इनके गार्डेन में चोरिया भी की है और वह इस आम के पेड़ की कुछ टहनियों को लेकर भाग गए थे.जिसके कारण उन्हें इसकी सुरक्षा में गार्ड और कुत्तों को तैनात किया हुआ है.आपको बता दें की इस आम का स्वाद नारियल और अनानास के तरह है.और कई सारी बीमारियों को दूर करने में यह आम लाभकारी होते हैं.