आए दिन बॉलीवुड में हीरोइन लांच होती रहती हैं. वहीं कुछ अदाकारा रातों रात स्टार बन जाती हैं तो वहीं कुछ गुमनाम भी हो जाती है.बॉलीवुड एक ग्लैमर्स इंडस्ट्री है जहा ही आने वाली फिल्मों में नई नई एक्ट्रेस देखने को मिल जाती हैं.वहीं कई हीरोइन बॉलीवुड के ऊंचे मकाम तक पहुंचाती हैं तो कई इंडस्ट्री से गुमनाम भी बो जाती हैं.और आज हम ऐसे ही अदाकारा की बात करने वाले हैं.इन्होंने फिल्म गजनी से अपनी कैरियर की शुरुआत की लेकिन अब ये इंडस्ट्री से गुमनाम हो चुकी है.
सलमान और अक्षय के साथ भी क्या फिल्म

दरअसल हम बात कर रहे हैं असिन की जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ही सुपर स्टार अमीर खान के साथ की.और इस फिल्म का नाम था गजनी.असिन ने गजनी के अलावा कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.तो वहीं असिन ने आमिर के अलावा बॉलीवुड के कई सूरमाओं के साथ भी काम कर चुकी है.असिन ने खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बड़े सितारों के साथ भी कई सारी फिल्म की चुकी है.आईं की आज फैन फॉलोइंग काफी शानदार है.और आज भी लोग उनके शानदार अभिनय के चलते जानते हैं.असिन आज भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन आज भी वह दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं.
महज 15 साल की उम्र में किया डेब्यू
असिन का जन्म 26 अक्टूबर 1985 को केरल के कोच्चि शहर में हुआ था.इनके पिता सीबीआई के अधिकारी तो वहीं मां पेशे से सर्जन हैं.असिन की पढ़ाई लिखाई केरल से हुई है.इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की है.इनका पहला विज्ञापन बीपीएल मोबाइल के साथ ही था.आपको बता दें की असिन ने केवल 15 साल में ही मलयालम फिल्म में डेब्यू किया था.असिन ने मलयालम के साथ साथ तेलगु सिनेमा में भी काम किया और वह एक बड़ा चेहरा बन कर सामने आई .इसके बाद वह बॉलीवुड में डेब्यू करते हुए आमिर के साथ फिल्म गजनी में नजर आई.आपको बता दें की गजनी एक ब्लॉकबस्टर मूवी रही .इसके बाद असिन ने खिलाड़ी 786,बोल बच्चन ,रेड्डी,हाउसफुल 2जैसी फिल्मों में काम किया . वहीं असिन 8 भाषाओं का ज्ञान रखती है.
साल 2016 की शादी
असिन ने साल 2016 में शादी रचाई और वह अपनी शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गई .असिन ने माइक्रोमैक्स के को फाउंडर राहुल वर्मा से ब्याह रचाया. वहीं असिन ने हिंदू और क्रिश्चियन विधि प्रथा द्वारा शादी रचाई .और इस शादी से असिन को एक बेटी भी है. वहीं असिन अब मुंबई में रहती है.