कहते हैं इंसान को अपने जीवन में कभी भी संघर्ष नही छोड़ना चाहिए.वह जिंदगी में कितना भी सफल हो जाए उसे निरंतर मेहनत करती रहनी चाहिए.क्योंकि जब इंसान संघर्ष करना छोड़ देता है.तो उसकी जिंदगी आगे नहीं बढ़ पाती.और वह वाइन पर रुका जात है.ऐसा हजारों उधारण आज हमारे देश में मौजूद है.जिन्हें अपनी जिंदगी में संघर्ष करना नहीं छोड़ा और आज करोड़ों की की कंपनी के मालिक है.और आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही वायक्ती की कहानी बताने जा रहे हैं जो पेशे से एक मैकेनिकल था.और उसने अपनी नौकरी छोड़ खुद का स्टार्टअप किया और आज इसकी कंपनी करोड़ों का टर्नओवर रखती हैं.
नौकरी छोड़ किया खुद का स्टार्टअप

दरअसल हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले उमेश देवकर की.जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई मैकेनिकल इंजीनियरिंग में की थी.और वह अपनी पढाई के बाद नौकरी पाने में भी सफल रहे थे.मगर एक समय इनके जीवन में ऐसा भी आया के उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ खुद का स्टार्टअप करने के बारे में सोचा.और इन्होंने अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी .लेकिन नौकरी छोड़ने बाद कुछ बड़ा करने का सपना इनके लिए काफी संघर्ष भरा रहा.इन्हे अपना स्टार्टअप के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करनी पड़ी
चलाने पड़े थे ठेले
बता दें की जब उमेश ने साल 2017 में नौकरी छोड़ी थी तब उन्होंने एक सोसाइटी में ठेले लगाकर सब्जियां बेचने का काम किया था .और इसके बाद खेती को उमेश ने अपना कैरियर बना लिया और आज इनका यह स्टार्टअप लाखों की कमाई कर रहा है.बता दे की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उमेश पिछले चार साल से फार्म टू होम नाम से एक स्टार्टअप चला रहे हैं.और इस स्टार्टअप के अंदर वह ग्राहकों को सीधा फल सब्जियां और डेयरी प्रोडक्ट पहुंचातेहैं.
2.5 करोड़ का है टर्नओवर
आपको बता दें की उमेश का स्टार्टअप साल में 2.5 करोड़ टर्नओवर करता है.उमेश ने ऐसा स्टार्टअप शुरू कर भूत से युवाओं को मोटिवेट कर रहे हैं.आपको बता दें की उमेश एक किसान परिवार से आते हैं.उमेश अपने स्टार्टअप में मोती कमाई के साथ बहुत से लोगों को रोजगार भी दिया है.इनकी कंपनी में करीब 30 लोग काम भी करते हैं.जो खेती और मार्केटिंग करते हैं.उमेश ने यह स्टार्टअप बहुत कम सालो में किया है.उमेश के इस स्टार्टअप के बाद लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.और उमेश का यह स्टार्टअप सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.