आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि घर पर रहने से कुछ नहीं होगा। कमाने के लिए आपको बाहर ही जाना पड़ेगा। पैसा घर चलकर नहीं आएगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के विषय में बताने जा रहे हैं जो सो कर पैसा कमा लेता है।
सोने के लिए मिलते हैं 2 लाख रुपये

एक यूट्यूबर ने दावा किया है कि वह हफ्ते में 6 घंटे की नींद को यूट्यूब पर लाइव करता है। इससे उसे 2 लाख से ज्यादा की कमाई हो जाती है। उसने बताया कि वह अपनी नींद की वीडियो को जब यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता है इसके बदले उसे पैसे मिलते हैं।
मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, इस व्यक्ति के चैनल का नाम सुपर मेनस्ट्रीम है। इस चैनल पर आपको इस व्यक्ति की कई वीडियोज़ मिलेंगी जिनमें इस व्यक्ति ने अपने कमरे में माइक्रोफोन, लाइटिंग और कैमरा लगाया हुआ है। सोने से पहले यह व्यकित इन उपकरणों को चालू कर देता है।
ऐसे करता है लाखों की कमाई
यह यूट्यूबर अपनी सोने की वीडियो को यूजर्स के सामने एक खेल की तरह दिखाता है। लोग यह सब देखकर आनंद लेते हैं। लाइव के माध्यम से दिखाई जा रही इस वीडियो का कई लोग आनंद लेते हैं। वे अलेक्सा स्पीकर के माध्यम से संदेश भेजकर या गाने चला कर इसे जगाने की कोशिश करते हैं।
लोगों को पसंद आ रही वीडियो
कुछ समय से ऐसे वीडियोज़ को देखने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। 2020 से 2021 के बीच यूट्यूब पर नींद के वीडियोज को देखने वालों की समय अवधि 426 प्रतिशत दर्ज की गई है। 2017 में इस तरह के वीडियो सामने आए थे। इन वीडियोज़ से एक यूट्यूबर आईसीई पेसेइदोन ने खुद के सोने के वीडियो से 3.5 लाख रूपए से अधिक कमा लिए थे। इसके बाद ऐसे वीडियो बनाने और देखने वाले लोगों की संख्या बढ़ती गई। आज के समय में यूट्यूब पर कई सारे ऐसे चैनल हैं जो इस तरह के वीडियो को दिखाते हैं और इनके सपोर्टस भी काफी अधिक संख्या में होते हैं।