बता दें की आज कल दुनिया में पैसा कमाना आसान हो गया है.कहते हैं की इस दुनिया में पैसा बिखरा पड़ा है.बस पैसा यूथनेक लिए दिमाग चाहिए.इस दुनिया में लोग अजीबो गरीब तरीके से पैसे भी कमाते हैं.और कुछ लोगों को पैसा कमाने में बड़ी मेहनत लगती है.तो वहीं पानी को ही देख लीजिए.पानी एक मुफ्त वाली चीज हैं.लेकिन लोग इसे बेचकर करोड़ों की कंपनी खड़ा किए हुए हैं.आज के ज़माने में जिसके पास बिजनेस वाला दिमाग है उसके लिए पैसा कमाना कोई बड़ी बात नही है.अब इस महिला को देख लीजिए जो सेकंड हैंड जूते खरीदकर लोगों को बेच देती हैं.और इससे लाखों की कमाई कर रही हैं.
100 गुना अत्यधिक कमाई
दरअसल इस महिला ने अपना सोशल मीडिया पर अपना एक एक्सपीरियंस शेयर किया है.और उसमे इन्होंने कहा की कैसा मैने अपने बिजनेस को 100गुना तक बढ़ाया है.मैने एक प्लान तैयार किया और उसमे मैने काफी सफलता प्राप्त की है.मैने सिर्फ जूतों को खरीदने बेचने का का किया.मैंने शुरुआत में ज्यादा चीजों पर ध्यान नही दिया.इसलिए के मैं कंफ्यूज हो जाती .और इस योजना के तहत मैने अपनी कमाई में 100गुना ज्यादा मुनाफा कमाया.
लाखो में कर रही है कमाई

दरअसल। इस महिला ने 9 हजार से aona बिजनेस की शुरुआत की थी.और अब महिला इसमें लाखों कमा रही है.महिला ने बताया की उसने सिलेक्टेड जूते को खरीदना स्टार्ट किया.और वही जूते को वो बेहतर मुनाफे में बेच रही है.और इसी काम से महिला ने अपने 9 हजार के बिजनेस को 9 लाख तक पहुंचा दिया.और अब लोग इनकी कमाई को देख हैरान हो रहे हैं.और लोग उनसे इनकी कामयाबी का राज पूछते हुए नजर आ रहे हैं
महिला ने बताया
महिला ने अपने टिक टॉक अकाउंट पर बताया की उन्होंने पहल 9 हजार की कीमत में नीले जॉर्डन ट्रेनर शूज को खरीदा और उसे सर्विसिंग कर 15 हजार 500 में बेच दिया.और इस बेचे गए जूते से महिला ने करीब 6 हजार तक की की कमाई की थी.महिला ने एक और जूते को बेचा था और मुनाफे में 5000 तक की कमाई की थी.और इसके बाद महिला ने एक लाल जॉर्डन के जूते को 5 हजार में खरीद उसे 19 हजार रूपए में बेचा था.और इसी प्रकार महिला पुराने जूते को साफ कर उसे ऊंचे दामों में बेच देती है.और इस आइडिया से महिला ने अबतक लाखों रुपया की कमाई कर ली है.और सिर्फ कमाई। हीं नही बल्कि कम लागत में एक अच्छा बिजनेस भी शुरू कर दिया है.तो आपको कैसा लगा इस महिला का बिजनेस आइडिया हमे जरूर बताएं.