बता दे की हमारे देश की शान कहीं जाने वाली इंडियन आर्मी को लोगों का बहुत प्यार मिलता है.और लोग जोश और जज्बे के साथ इंडियन आर्मी ज्वाइन कर देश के लिए कुछ करना चाहते हैं. वहीं आपको बता दे की इंडियन आर्मी के मौजूदा चीफ जनरल 30 अप्रैल 2022 को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं. वहीं इसके बाद थल सेना की कमान मौजूदा समय के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडेय संभालते हुए नजर आएंगे.बता दे इस बात की जानकारी पहले ही साझा कर दी गई है के मनोज पांडेय थल सेना की कमान संभालेंगे.
पहले इंजीनियर्स चीफ होंगे
बता दें की इसे पहले जितने भी आर्मी चीफ बनाए गाय हैं वो या आर्मी के अन्य चीफ इंफैंट्री, आर्टिलरी, आर्मर्ड जैसी फाइटिंग आर्म्स से ही बने हैं.लेकिन मनोज पांडेय देशब्के पहले थल सेना प्रमुख होंगे जिन्होंने आर्मी इंजीनियर कोर होने पर पदभार संभालते हुए नजर आएंगे.
बता दें की जनरल मनोज पांडेय को इसी साल वाइस 1 फरवरी को इंडिया आर्मी का वाइस चीफ चुना गया था.बता दें की इससे पहले 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर में कमिश्नर हुआ करते थे.
कर चुके है प्रतिनिधित्व

बता दें की इससे पहले जनरल मनोज पांडे एलओसी पर इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाल चुके हैं.जब भारत में संसद भवन पर हमला हुआ था तब इसके लिए जम्मू कश्मीर में एक स्पेशल टीम बनाई गई थी जिसके लिए इंजीनियर रेजिमेंट से जनरल पांडे को कमान सौंपी गई थी.और इससे पहले जनरल बक्शी इंजीनियर बिग्रेड, एलओसी के साथ साथ कई अहम पद संभाल चुके हैं.और जनरल पंडे को बहुत ही होनहार लेफ्टीनेंट के रूप में जाना जाता है.
हो चुके है कई अवॉर्ड से सम्मानित
बता दें की जनरल मनोज पांडे को कई सारे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा के बाद से नेशनल डिफेंस अकादमी,और इंडियन मिलट्री अकादमी ज्वाइन की थी.और इनको परम विशिष्ट सेवा पदक,अति विशिष्ट सेवा पदक, जैसे कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.इन्होंने साल 1987 में डेंटल कॉलेज की गोल्ड मेडलिस्ट अर्चना सल्पेकर के साथ शादी रचाई थी.