आजकल हर इंसान आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों में लगा है। 9-5 की नौकरी से परेशान होकर हर शख्स अपना बिजनेस खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे व्यापार के विषय में बताने जा रहे हैं जिसे आप कम लागत के साथ शुरु कर सकते हैं और लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं बटेर पालन की। जी हां, बटेर फॉर्मिंग आजकल का काफी चर्चित है। इसका क्रेज उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में अधिक है। बताया जाता है कि बटेर के चूजों को पालने में ज्यादा खर्च नहीं आता है। जानकारों के मुताबिक, इस व्यापार की शुरुआत आप मात्र 20,000 रुपये के साथ कर सकते हैं। इन पैसों से आपको बाज़ार से 3000 चूजे मिल जाएंगे। जिन्हें पालने के लिए आपको 30-35 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
10-12 लाख रुपये कमा सकते हैं

बता दें, ये चूजे 30-35 दिनों में तैयार हो जाते हैं जिन्हें मार्केट में अच्छे दामों में बेचा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चूजों के तैयार होने के बाद एक चूजे की कीमत 70-80 रुपये हो जाती है, ऐसे में आप महीने भर में 1.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। इस हिसाब से साल में 10-12 लाख रुपये की कमाई की जाती है जिसमें 3-4 लाख रुपये इनकी लागत पर खर्च होते हैं जबिक बाकी के 7-8 लाख रुपये बचत में गिने जाते हैं।
बटेर के अंडों से कर सकते हैं अच्छी कमाई
इसके अलावा आप बटेर के अंडों का भी बिजनेस कर सकते हैं। माना जाता है कि बटेर का अंडा काफी वजनीला होता है। इसका कुल वजन लगभग 30 ग्राम होता है जोकि बटेर के कुल वजन का 10% होता है जबकि मुर्गी का अंडा केवल मुर्गी के पूरे भार का 3 प्रतिशत होता है। इसके अंडे को काफी पौष्टिक माना जाता है। इसमें भारी मात्रा में प्रोटीन आयरन और फास्फोरस पाया जाता है। एक साल में बटेर 280-300 अंडे देती है। इनकी डिमांड मार्केट में अधिक होती है जिसकी वजह से ये मोटे दामों में बिकते हैं।