मेरा आधार, मेरी पहचान। इस टैगलाइन को तो आप सबने सुना ही होगा। भारत में रहने वाले हर नागरिक के पास आधार कार्ड होना बेहद जरुरी माना जाता है। आज के जमाने में बिना आधार कार्ड के उसकी पहचान करना मुश्किल है। यही कारण है कि आज हर किसी के पास कोई दस्तावेज हो या न हो उसके पास आधार कार्ड जरुर होता है।
धोखाधड़ी का हो सकते हैं शिकार

इस आधार कार्ड को बनाने के लिए हमारी बॉयोमेट्रिक डिटेल्स दर्ज की जाती हैं जिनकी मदद से आपकी पहचान संभव हो पाती है। आज के जम़ाने में बैंकों में भी आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है। जब भी आप अपना खाता खुलवाने जाते हैं बैंककर्मी सबसे पहले आपसे आधार कार्ड की डिटेल्स मांगते हैं। दरअसल, आधार कार्ड की मदद से बैंक अपने ग्राहकों की बॉयोमेट्रिक डिटेल्स संग्रहित करता है। इसकी मदद से बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाता है। हालांकि, आधुनिकता के इस दौर में आज कई ऐसे हैकर्स घूम रहे हैं जो व्यक्ति की बॉयोमैट्रिक डिटेल्स को हैक करके उसके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। इसलिए अगर आप भी इन हैकर्स से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने आधार को लॉक कराएं।
बॉयोमैट्रिक डिटेल्स लॉक करने का प्रॉसेस
इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको माई आधार और आधार सेवाएं का ऑप्शन दिखेगा इन पर क्लिक कीजिये। इस पर क्लिक करते ही आपको बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करने के लिए लॉक और अनलॉक यूआईडी का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते ही आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना पड़ेगा। इसके बाद अपना पूरा नाम, पता और पिन कोड डाल दीजिये। अंत में आपको बायोडेटा लॉक करने के लिए एक पासवर्ड डालना होगा।
इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को आपको वेबसाइट पर दर्ज करना होगा। ऐसा करते ही आपके आधार कार्ड में मौजूद बायोमेट्रिक जानकारी लॉक हो जाएगी। ऐसा होते ही आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज अपीयर होगा जिसमें इस बता की पुष्टि होगी कि आपका बॉयोमेट्रिक डेटा लॉक कर दिया गया है।