आज के समय में आधार कार्ड भारत के निवासियों के लिए सबसे अहम दस्तावेज माना जाता है। आधार कार्ड लोगों की पहचान का प्रमाण होता है। हम सबको कुछ खरीदना होता है तो आधार कार्ड मांगा जाता है जैसे सिम, घर, जमीन। अब तो ऑनलाइन कामों में भी आधार कार्ड लगता है। हालांकि, कई बार हम साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। कई बार हमारे आधार कार्ड पर कई सारे सिम खरीद लिए जाते हैं जिसका हमें पता ही नहीं चलता है।
आज हम आपको बता रहे हैं कि आप घर बैठे कैसे पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड खरीदे गए हैं। इसके लिए हमारे देश के दूरसंचार विभाग ने एक नया पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल के माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितन सिम चल रहे हैं।
TAFCOP क्या है?

दूरसंचार विभाग ने एक नए पोर्टल की शुरुआत की है। इसका नाम टेलीकॉम एनालिटक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन है। इसकी मदद से पूरे देश में चल रहे मोबाइल नंबर के फ्रॉड को रोकने में सहायता प्राप्त होगी। दूरसंचार विभाग के नियमों के अनुसार एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड पर 9 सिम खरीद सकता है। अब आप दूरसंचार विभाग से अपने आधार कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आपको लगता है कि मेरे अलावा मेरे आधार कार्ड पर और भी सिम कार्ड चल रहे हैं तो TAFCOP पोर्टल आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको अपने नंबरों से संबंधित सूचना दूरसंचार विभाग को देनी होगी।
इस तरह से करे पोर्टल का उपयोग
दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किए गए इस पोर्टल के इस्तेमाल के लिए आपको https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसमें अपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसको आपको पोर्टल पर डालना होगा इसके साथ ही आपके सामने एक पोर्टल पर पेज ओपन हो जाएगा। इसी पेज पर अपको वह सभी नंबर दिखाई देंगे जो आपके नाम पर लिए गए हैं। यह सभी नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक दिखाई देंगे। यदि आप इस वेबसाइट पर दिख रहे सभी नंबरों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप आधार कार्ड संबंधित होने वाली धोखाधड़ी से बचे सकते हैं।