सोशल मीडिया के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए और आपको कहां से कहां पहुंचा दे कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में इन दो भाई-बहनों की जोड़ी को ही ले लीजिए। इन्होंने मज़े-मज़े में इंटरनेट पर वीडियो डालना शुरु किया था जिसका नतीजा ये रहा कि ये दुनिया में प्रसिद्ध हो गए हैं। इनकी एक-एक वीडियो पर लाखों लोग रिएक्ट करते हैं साथ ही उनकी सराहना करते हैं।
पीएम ने की तारीफ

बता दें, तंजानिया के किली पॉल और नीमा उस वक्त चर्चा में आए जब देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इनके टैलेंट से प्रभावित होकर इनकी तारीफ अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान की।
किली और नीमा सोशल मीडिया पर अक्सर हिंदी गानों पर लिपसिंग करते हुए वीडियो अपलोड करते हैं। वे तंजानिया के पारंपरिक परिधानों को पहनकर, भारतीय गानों पर लिपसिंग करते हैं। उनकी इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री ने इसे भारत के लिए गौरव की बात बताया है।
भारत की तरफ से दिया गया सम्मान
हाल ही में भारतीय उच्चायोगा विनाया प्रधान द्वारा किली पॉल को तंजानिया में उनकी मज़ेदार वीडियो के लिए सम्मानित किया गया था, जिसके बाद दोनों भाई-बहन ने इस सम्मान के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया।
मालूम हो, किली पॉल उस वक्त चर्चा में आए थे जब नवंबर 2021 में उन्होंने भारतीय सिंगर जुबिन नौटियाल के गीत रातां लंबियां पर जमकर डांस किया था। उनकी यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। जिसके बाद वे सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए थे।
इंस्टा पर हैं 2.2 मिलियन फॉलोअर्स
हाल ही में किली और नीमा पश्चिम बंगाल के भुबन बादायकर द्वारा बनाए गए कच्चा बादाम गीत पर जमकर थिरके थे जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हुआ था। लोगों ने उनके इस वीडियो पर भर-भरके प्रतिक्रिया दी थीं। सोशल मीडिया यूजर्स को किली और नीमा का यह टैलेंट काफी पसंद आने लगा है। यही कारण है कि किली के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। फिलहाल किली के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
गौरतलब है, भाई-बहन की इस जोड़ी ने एक चीज़ तो साफ कर दी कि संगीत को किसी भाषा, मजहब, सरहद या सीमा से नहीं बांधा जा सकता। वह किसी साधन का मोहताज नहीं होता।