बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना राणावत आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है उन्होंने बॉलीवुड में अपनी मेहनत के दम पर वह मकाम हासिल किया जो अच्छे अच्छे नहीं कर पाते. बता दे कि कंगना अपने स्वयं से लेकर अपने विवादों को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. कंगना का कोई भी बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो जाता है. जिसे लेकर करना को कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है. वहीं उनके समर्थक उनको सोशल मीडिया पर सराहना करते हुए भी नजर आते हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि कंगना पर एक बयान जो आजकल सोशल मीडिया पर और सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल उन्होंने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के एक बयान का समर्थन किया है.
महेश बाबू का बयान
बता दे कि साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने एक इंटरव्यू में हिस्सा लिया था और उन्होंने बॉलीवुड पर निशाना साधा था. मीडिया कर्मियों ने जब उनसे सवाल पूछा कि बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं या नहीं तुम ही कबूल इस बात का जवाब देते हुए कहा कि बॉलीवुड में मुझे कोई ऑफोर्ड नहीं कर सकता और मैं खामका बॉलीवुड में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं कर सकता. महेश का यह बयान सोशल मीडिया पर हो सुर्खियां बटोर रहा था वहीं कुछ लोगों ने महेश के इस बयान का समर्थन भी किया वहीं कुछ सेलिब्रिटी होने महेश के इस बयान को लेकर आपत्ति भी जताई और उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी दिया.
कंगना रानौत

कंगना अपने बेबाक अंदाज के लिए बॉलीवुड में जानी जाती हैं. और वह हर मुद्दों पर खुलकर बात करते हुए नजर आती हैं. बता दें कि महेश बाबू के इस बयान को लेकर कंगना ने उनका समर्थन किया है और उन्होंने कहा है कि यह बात सच है कि बॉलीवुड में उन्हें कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है. कंगना ने महेश की तारीफ करते हुए कहा कि महेश वाह सुपरस्टार हैं. जिन्होंने तेलुगू फिल्म को अपने दम पर दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई है.
सुनील शेट्टी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि महेश बाबू के बयान को लेकर कुछ सेलिब्रिटी होने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है. उनमें से एक हैं सुनील शेट्टी सुनील शेट्टी ने महेश की बयान से आपत्ति जताते हुए कहा कि बाप हमेशा बाप ही रहता है. उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती बता दे किस ने ले आ गए बॉलीवुड की तारीफ करते हुए कहा कि बॉलीवुड हमेशा बॉलीवुड ही रहने वाला है.
कंगना की आगामी फिल्म
दरअसल कंगना की आगामी फिल्म धाकड़ को लेकर वह हो सुर्खियां बटोर रही हैं. और उन्होंने महेश बाबू के समर्थन की बात अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान की बता दें कि कंगना की आगामी फिल्म धाकड़ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर इसे को प्यार मिल रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान ने कंगना की मूवी धाकड़ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है .जिसके लिए कंगना ने उन्हें धन्यवाद भी कहा.