कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। इस कहावत को सही मायनों में साबित करके दिखाया है मध्य प्रदेश के सागर निवासी हिमांशु पटेल ने।
छात्र ने तैयार की कार
इंजीनियरंग की पढ़ाई कर रहे इस छात्र ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से तंग आकर एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया है जिसको आप सिंगल चार्ज पर 185 किमी तक चला सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस किफायती कार को तैयार करने में हिमांशु को कुल 2 लाख रुपये का खर्च आया है। इसे बनाने में इन्हें 5 महीने का वक्त लगा जिसके बाद यह कार बनकर तैयार हुई।
50km/ph की स्पीड

अपनी कार की विशेषताओं के विषय में बात करते हुए हिमांशू ने बताया कि उनकी कार 50 किमी प्रतिघण्टा की रफ्तार से चल सकती है। इसके अलावा इस कार में उन्होंने रीमोट कंट्रोल स्टार्ट और स्टॉप फीचर भी ऐड किया है। हिमांशू की ये होम मेड इलेक्ट्रिक कार रिवर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्पीड मीटर, बैटरी, पावर मीटर, फ़ास्ट चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सेफ़्टी और एंटी थेफ्ट एलार्म जैसे अन्य फीचर्स से लैस है। इस शानदार कार में ड्राइवर समेत 5 लोग सफर कर सकते हैं। गौरतलब है, इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में महज़ 4 घंटे का समय लगता है। इसमें 30 रुपये का खर्च आता है।
इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य
मालूम हो, पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि देशव्यापी समस्या बन चुकी है। ऐसे में तमाम गाड़ियों की कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वेहिकल बनाना शुरु कर दिया। अब मार्केट में इलेक्ट्रिक कार से लेकर बाइक तक सब मौजूद है। आने वाले समय में सड़कों पर इन इलेक्ट्रिक वाहनों की भरमार देखने को मिलेगी।