आए दिन हम इंटरनेट पर दरियादिली की कहानी पढ़ते रहते हैं.और एक ऐसी ही दरियादिली कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.दरअसल मध्यप्रदेश के जिले अशोक नगर के रहने वाले ब्रिजेंद्र सिंह रघुवंशी ने अपनी 4 बीघा जमीन एक स्कूल के लिए दान कर दी.दरअसल ब्रिजेंद्र सिंह ने अपने गांव में CM राइज स्कूल के लिए अपनी चार बीघा जमीन दान कर दी.ब्रिजेंद्र ने जो जमीन दान की है उसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार द्वारा cm राइज स्कूल बनाने का निर्णय लिया गया.लेकिन स्कूल बनने में एक समस्या आर ही थी,वह जमीन की पूर्ति न होना.इस स्कूल के लिए करीब 10 बीघा जमीन की आवश्कता थी और ऐसे में प्रशासन के पास 6 बीघा जमीन थी.और स्कूल बनाने के लिए 4 बीघा जमीन कम पड़ रही थी.और ऐसा में जमीन की पूर्ति न होने की वजह से स्कूल को किसी और गांव में बनाने का फैसला किया.लेकिन जैसे ही इस बात का पता ब्रिजेंद्र सिंह को पता चला वह इस स्कूल को कहीं और नहीं बल्कि अपने गांव में बनने देंगे.
अधिकारियों से मिले ब्रिजेंद्र सिंह

बता दें की जैसे ही बृजेंद्र को यह पता चला की प्रशासन इस स्कूल को कहीं और बनने की बात कर रही है.तो ब्रिजेंद्र सिंह ने अधिकारियों को ऑफिस में जाकर उनसे बात की.और बिना किसी संकोच के स्कूल से सटी अपनी 4 बीघा जमीन को फ्री में देने की पेशकश की .और अधिकारियों ने भी ब्रिजेंद्र सिंह को आश्वाशन दिया और कहा की अब स्कूल आपके ही गांव में बनेगा.और जिला प्रशासन स्कूल के निर्माण के लिए जुट गया.
विरासत में मिली दरियादिली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिजेंद्र को यह दरियादिली उनके पूर्वज से विरासत में मिली है।दरअसल ब्रिजेंद्र के पूर्वज स्वर्गीय नथन सिंह रघुवंशी ने करीब 40साल पहले एक विद्यालय के लिए जमीन दान की थी.और अपने पूर्वजों से मिले संस्कार को अब ब्रिजेंद्र सिंह ने भी पूरा किया.ब्रिजेंद्र के इस फैसले से ग्रामीण में खुशी की लहर दौड़ गई है.ग्रामीणों को अब एक नया स्कूल मिलने जा रहा है. वहीं प्रशासन की ओर से जल्द ही स्कूल बनने का काम पूरा हो जायेगा