भारत के सबसे सफलतम बिजनेस मैन की सूची में शामिल आनंद महिंद्रा को भला कौन नहीं जानता। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब एक बार फिर वे चर्चाओं में आ गए हैं। इसकी वजह उनकी एक तस्वीर है।
बता दें, बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं। इन पोस्ट्स की खास बात यह है कि वे हमेशा लोगों को प्रेरित करने वाली चीज़ें ही साझा करते हैं।

अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा साझा किया है जो कि लोगों के बीच चर्चा का कारण बन गया है।मालूम हो, एक यूज़र ने आनंद महिंद्रा से सवाल किया था कि वे अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों में क्या बनना चाहते थे?इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए यूज़र के सवाल का उत्तर दिया है।बता दें, मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने 45 साल पुरानी एक तस्वीर साझा की है। यह फोटो उनके कॉलेज के दिनों की है। इसमें वे एक कैमरा पकड़े खड़े हुए हैं और उनके आस-पास बच्चे खड़े हैं।
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने इस बात का खुलासा किया कि वे आखिर स्कूल के दिनों में क्या बनना चाहते थे। उन्होंने बताया कि वे फिल्म निर्माता बनना चाहते थे। उन्होंने लिखा कि “इसका जवाब देना आसान है। मैं एक फिल्म निर्माता बनना चाहता था और कॉलेज में फिल्म की पढ़ाई की थी। मेरी थीसिस एक फिल्म थी जिसे मैंने ’77 कुंभ मेले’ में बनाया था, लेकिन यह तस्वीर इंदौर के पास एक सुदूर गांव में एक डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के दौरान की है। कोई भी यह अनुमान लगा सकता है कि मैं किस हैंडहेल्ड 16 मिमी कैमरे का उपयोग कर रहा था?”
गौरतलब है, आनंद महिंद्रा द्वारा साझा की गई यह फोटो काफी वायरल हो रही है। लोग उनके इस सपने के विषय में जानकर काफी खुश हो रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं।