बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म पुष्पा को कोई किया भूल सकता है.इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़कर फिल्म को एक अलग मकाम। तक पहुंचाया है.इस फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में नजर आए थे.और फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की थी.फिल्म ने हिन्दी बेल्ट में जबरदस्त कमाई की थी.फिल्म पुष्य में मुख्य किरदार निभाने वाले अल्लू अर्जुन आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है.और उन्होंने अपनी एक्टिंग से आज करोड़ों लोगों का प्यार हासिल किया है.
उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों। में काम किया है.और आप अभिनय की वजह से फिल्म को हिट बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई है.फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन के किरदार को काफी सराहा गया.और अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म अपने अभिनय के कारण लोगों में खूब चर्चित हुए.और इनके अभिनय की वजह से अल्लू अर्जुन का फिल्म पुष्पा में कहे गए डायलॉग आज भी लोगों के दिलो से उतर नही रहा है.बात दें की अब अल्लू अर्जुन कोंलेकर बड़ी खबर सामने आई है
तंबाकू का प्रचार करने से किया मना

दरअसल अल्लू अर्जुन ने इस साल एक तंबाकू के प्रचार को करने से साफ साफ इंकार कर दिया है.और इस प्रचार के लिए अर्जुन को काफी ज्यादा पैसे मिल रहे थे.इसके बावजूद भी अल्लू अर्जुन ने इस प्रचार को करने से मना कर दिया.आइए जानते है अल्लू अर्जुन के इस प्रचार को इंकार करने की वजह.अल्लू अर्जुन को हाल ही में एक टीवी पर एक कमर्शियल तंबाकू का आर्चर मिला था जिसको लेकर अल्लू अर्जुन ने साफ मना कर दिया है.लेकिन अल्लू अर्जुन ने इस प्रचार को करना बेहतर नही समझा और अच्छे खासे पैसे मिलने के बावजूद भी प्रचार करने से मना कर दिया है.
अल्लू अर्जुन को प्रचार ठुकराने की वजह
बता दें की अल्लू अर्जुन किसी भी प्रकार का तांबकू का सेवन नही करते हैं.और इसलिए वह नही छाए थे की उनके फैंस उन्हे तंबाकू खाता हुआ देख इंस्पायर हो जाए.और वह तंबाकू का सेवन करने लगे.वहीं अगर बात अल्लू अर्जुन की करें तो वह लोगों के बीच एक अच्छे इंसान के तौर पर जाने जाते है.और वह शरीर को नुकसान देने वाली किसी भी सामग्री को बढ़ावा नही देते हैं.अल्लू अर्जुन ज्यादतार पेड़ पौधा लगाना, इको फ्रेंडली प्रैक्टिस को बढ़ावा देना इन तरह के काम करते हैं.और अल्लू अर्जुन के लिए तंबाकू का परचार करना बहुत बड़ी बात थी.
फैंस हुए मुरीद
बता दें की जब अल्लू अर्जुन के फैंस को उनके तांबकु का प्रचार न करने की बात पता चली तो उनके दिल में अर्जन की इज्जत और बढ़ गई.अब उनके फैंस अल्लू अर्जुन की इस बात को लेकर काफी सराहना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.वही फिल्म पुष्पा की बता करे तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है.